Saturday 8 March 2014

आज भी गंदगी मे रहने को मजबुर चौड़ा गाॅव
नोएडा । नोएडा का सेक्टर-22 चौड़ा गाॅव समस्याओं से घिरा हुआ है। इस पर अधिकारियों द्वारा ध्यान न देने से यहां के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। दिन प्रतिदिन दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं। ग्रामवासियों ने समस्याओं और अव्यवस्थाओं की से संबधित प्राधीकरण विभागों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज तक ध्यान न देने से उनमें भारी रोश है। ग्रामवाशियों को बदतर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था, जगह-जगह से टूटी सड़कें, बंद नालियां, पडे भूखंड, दूषित जलापूर्ति, अतिक्रमण, समस्याओं से जूझना पड रहा है। ग्रामप्रधान व गाॅव बी.डी. सी. का आरोप है कि प्राधिकरण के संबंधित विभागों में शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। --------- समस्याएं जगह-जगह से टूटी हैं सडकें-- गाॅव में सडकों को बने वर्षो हो गए हैं। इससे सडक जगह-जगह से उखड चुकी हैं। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। सडकों का मरम्मत कार्य भी अधूरा पडा है। बावजूद सडकों के निर्माण की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गोपल गोड़ ------- खाली भूखंड, बढी सिरदर्दी-- गाॅव के आस पास काफी संख्या में भूखंड खाली पडे हैं। इसमें से कुछ भूखंडों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और कुछ में बडी-बडी झुग्गीयां डाल ली है। इन झुग्गीयो की वजह से गंदगी कबाडीयो और चोरो का भय रहता है। इससे लोग अपने घर में ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शर्मा जी ------- सप्लाई के पानी की गुणवत्ता बहुत खराब है। प्रेशर भी काफी कम है। बावजूद पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। -पुनीत शुक्लो -------- गाॅव में बिजली के तार खुले हैं। इससे तेज हवा चलने पर स्पार्किंग का खतरा बना रहता है। विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड केबल बिछाने की बात कही जाती है। हकीकत में कोई काम शुरू नहीं हो रहा है। -सुमीत कुमार अधिकांश नालियां कूडा व मलवे से बंद पडी हैं। इससे गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती। कूडे में चूहों ने अपना बिल बना लिया है, जो लोगों के घरों में घुस जाते हैं। -मोनू शर्मा बिजली के तारों के अलावा केबल टीवी के तारों का भी जाल फैला है। खसेंट्रल पार्क में लगी हाईमास्ट लाइट के खंभों के चारों तरफ गढ्डा बना हुआ है। दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। -भजनी प्रधान -------- गाॅव बी.डी. सी. का आरोप है कि नालियों मे महीनों से जाम गंदे पानी के कारण यहां पर मलैरियाई मच्छरों का प्रकोप भी सालों साल बना रहता है। जिसकी वजह से हमे हमेशा बिमार होने का खतरा बना रहता है। महीनो नालीया साफ ना होने के कारण बरसात के दिनो मे नालियो का गंदा पानी घरों मे प्रवेश कर जाता है। मागें राम ने बताया कि सफाई कर्मचारी किसी की बाम नही सुनते है। नालीयो के उपर -उपर से पिन्नी निकाल कर चले जाते है। महीनो तक मिटटी नही निकालते है। लहरें आज कीे का सुझाव -सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। -टूटी सड़क की मरम्मत हो। -अतिक्रमण हटाया जाए। -आवारा पशुओं को कही खाली जगह मे बाॅधी जाय । -शुद्ध जलापूर्ति नियमित की जाए। -पानी का प्रेशर व समय बढ़ाया जाए।

0 comments:

Post a Comment