Sunday, 23 February 2014

अब वो होगा जो ईश्वर चहेगा


विशव विद्यालय मे नोएडा क्षेत्रवसीयो के लिए दो दिन से चल रहा एक विषेश कार्यक्रम आयेजित किया गया।यह कार्यक्रम मनुष्य की आत्मायो और वातावरण मे शान्ति स्थापित करने के लिए आयोजन किया गया । इसका सचंालन नोएडा सेवा कैन्द्र की संचालिका राजयोगीनी बी के शील ने के किया । इस कार्यक्रम मे लगभग सात सौ युवक युवतियो ने भाग लिया । ब्रह्नम्माकुमारी मुख्यालय से आये योग तपस्वी ए बी राजयोगी बी के सुर्य एवं राजयोगनी बी के गीता ने इस कार्यक्रम की सोभा बदाई ।योगीराज बी के सुर्य ने बताया कि इन दो दिनो के कार्यक्रम मे सभी ने चारो तरफ से मन बुद्वि को हटाकर सुख शान्ति ईश्वर मे लगाकर आन्नदमय स्थित का अन्नद लिया साथ मे ज्ञान योग का अनमोल रत्न ग्रहन किया । इस कार्यक्रम मे आये सभी युवक युवतीयो ने आज के दुख अशांत वातावरण को समय -प्रतिसमय सुद्व करना बहुत जरुरी है। जिससे कि सभी लोग प्रेम सुख शान्ति से अपना जीवन व्यतित कर सके ।

0 comments:

Post a Comment