गे्रटर नोएडा। गुरूवार कोतवाली सेक्टर-31, 25 चैराहे के पास एक निजी स्कूल बस और एक बेकाबू डंपर की आपसी भिडत में एक दर्जन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल से मौका पाकर आरोपी चालक डंपर लेकर फरार हो गया। कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के 31-25 चैराहे के पास गुरूवार सुबह हुआ हादसा इतना भयानक था कि बस डिवाइडर को तोडती हुई दूसरी तरफ जा पहुंची। स्कूल बस 5, 10 और 15 साल के बच्चों को सेक्टर -37 लेकर जा रही थी। बस में सवार सुनील अनुराग सिंह रावत समेत करीब एक दर्जन बच्चे गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया।...