आज भी गंदगी मे रहने को मजबुर चौड़ा गाॅव
नोएडा । नोएडा का सेक्टर-22 चौड़ा गाॅव समस्याओं से घिरा हुआ है। इस पर अधिकारियों द्वारा ध्यान न देने से यहां के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। दिन प्रतिदिन दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं। ग्रामवासियों ने समस्याओं और अव्यवस्थाओं की से संबधित प्राधीकरण विभागों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज तक ध्यान न देने से उनमें भारी रोश है। ग्रामवाशियों को बदतर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था, जगह-जगह से टूटी सड़कें, बंद नालियां, पडे भूखंड, दूषित जलापूर्ति, अतिक्रमण, समस्याओं से जूझना पड रहा है। ग्रामप्रधान व गाॅव...