Hindi News Paper Online by Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is Leading Hindi News Paper and Online Hindi News Provider in Delhi NCR - laharenaajki.com

Saturday, 8 March 2014

आज भी गंदगी मे रहने को मजबुर चौड़ा गाॅव नोएडा । नोएडा का सेक्टर-22 चौड़ा गाॅव समस्याओं से घिरा हुआ है। इस पर अधिकारियों द्वारा ध्यान न देने से यहां के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। दिन प्रतिदिन दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं। ग्रामवासियों ने समस्याओं और अव्यवस्थाओं की से संबधित प्राधीकरण विभागों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज तक ध्यान न देने से उनमें भारी रोश है। ग्रामवाशियों को बदतर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था, जगह-जगह से टूटी सड़कें, बंद नालियां, पडे भूखंड, दूषित जलापूर्ति, अतिक्रमण, समस्याओं से जूझना पड रहा है। ग्रामप्रधान व गाॅव...

Sunday, 23 February 2014

गंभीर रूप से घायल हुये स्कूल के बच्चे

गे्रटर नोएडा। गुरूवार कोतवाली सेक्टर-31, 25 चैराहे के पास एक निजी स्कूल बस और एक बेकाबू डंपर की आपसी भिडत में एक दर्जन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल से मौका पाकर आरोपी चालक डंपर लेकर फरार हो गया। कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के 31-25 चैराहे के पास गुरूवार सुबह हुआ हादसा इतना भयानक था कि बस डिवाइडर को तोडती हुई दूसरी तरफ जा पहुंची। स्कूल बस 5, 10 और 15 साल के बच्चों को सेक्टर -37 लेकर जा रही थी। बस में सवार सुनील अनुराग सिंह रावत समेत करीब एक दर्जन बच्चे गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया।...

अब वो होगा जो ईश्वर चहेगा

विशव विद्यालय मे नोएडा क्षेत्रवसीयो के लिए दो दिन से चल रहा एक विषेश कार्यक्रम आयेजित किया गया।यह कार्यक्रम मनुष्य की आत्मायो और वातावरण मे शान्ति स्थापित करने के लिए आयोजन किया गया । इसका सचंालन नोएडा सेवा कैन्द्र की संचालिका राजयोगीनी बी के शील ने के किया । इस कार्यक्रम मे लगभग सात सौ युवक युवतियो ने भाग लिया । ब्रह्नम्माकुमारी मुख्यालय से आये योग तपस्वी ए बी राजयोगी बी के सुर्य एवं राजयोगनी बी के गीता ने इस कार्यक्रम की सोभा बदाई ।योगीराज बी...